यूरेशिया संवाददाता
मेरठ।ग्राम घंसौली जनपद मेरठ में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में मुख्य अतिथि डॉ साकिब सईद, डा अनीता कौशल पुंडीर ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिला सभा समाजवादी पार्टी) और नेहा गॉड रहे कार्यक्रम का आयोजन आशुतोष मलिक छात्रसंघ अध्यक्ष देवनागरी कॉलेज और डेविड द्वारा किया गया जनसंवाद के तहत मातृशक्ति ने भी कार्यकर्म में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और युवा वर्ग ने भी अपनी भागीदारी साझा करी जनसंपर्क में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन को लेकर चर्चा हुई साथ ही समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख किया गया साथ ही विधानसभा चुनाव के बाद क्या क्या सुविधाएं जनता को दी जाएंगी क्या-क्या योजनाएं हैं उसके बारे में भी बताया गया कार्यक्रम में सुधांशु चहल, चौधरी यशपाल चौधरी ,नवाब सिंह ,सावेज सईद, अनीता, कार्या,कविता,शिमलेश, सुखपाल , ईमामू, रईसुद्दीन आदि मौजूद रहे।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ