यूरेशिया संवाददाता
आज दिनांक 24/11/2021 को शहर के अधिकतर पेट्रोल-पंप शाम 7:00 बजे बंद नजर आए जो करीब 15 मिनट बाद खुल गए जिसकी जानकारी लेते हुए ईवज फिलिंग प्वाइंट मुख्य प्रबंधक पुष्कर गोस्वामी जी से वार्ता की गई जिनके द्वारा बताया गया कि 14 नवंबर 2021 को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग हुई थी जिसमें समस्त डीलरों के कमीशन को बढ़ाने एवं सरकार द्वारा अचानक रेट कम कर देना से हुए नुकसान की भरपाई व मांगों के समर्थन के लिए आज समस्त पेट्रोल-पंप के द्वारा पेट्रोल-पंप की बिक्री ,लाइट बंद कर 15 मिनट का सांकेतिक धरना दिया गया ! जिसमें सभी पेट्रोल-पंप द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ है एवं भविष्य की रणनीति संगठन के पदाधिकारियों द्वारा करी जाएगी।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ