यूरेशिया संवाददाता
मेरठ हर साल की भाति शास्त्री नगर सेक्टर -3 गुरूद्वारे से प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी की शुरूआत आज मंगलवार से हो गई है जिसमे में भजन-कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारे में वापस लौटने पर प्रभातफेरी का समापन हुआ। शास्त्री नगर में पहले दिन सेक्टर -2 में परभात फेरी निकाली गई जहाँ श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी । गुरुद्वारे से प्रात: साढ़े 5 बजे प्रभातफेरी शुरू होकर शास्त्री के मुख्यमार्ग से होते हुए पुन: गुरुद्वारे पहुंची। जहां भजन-कीर्तन हुए। जिसमें . सहित अनेक भजनों का गायन किया गया। प्रभात फेरी की शुरुवात में इस मौके पर गुरदीप सिंह कालरा भाई बलबीर जी ,मनदीप कौर ,सिमर राज रानी ,भाई हरजीत ,परमिंदर कौर , शरद आदि मौजूद रहे ।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ