यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। शहर मेरठ में कोरोना की एक बार फिर एंट्री से हुई एंट्री ने सबको चौंका दिया है। यह खतरनाक भी साबित हो सकती है। दीपावली के चलते बाजारों में भी खासी भीड़ इन दिनों नजर आ रही है। बीते दिन 11 नए मामले मिलने के बाद अब पूरी तरह से सावधानी बरतने का वक्त है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भी संक्रमित हो रहे हैं। देश के कई राज्यों में अचानक मरीजों की संख्या बढऩे से हालात बिगड़ सकते हैं, ऐसे में चिकित्सकों ने भीड़ से बचने, मास्क पहनने और बार बार हाथ धोने के लिए कहा है। खांसने के दौरान मुंह पर रुमाल या मास्क रखें।
ये हैं लक्षण
बुखार, खांसी, थकान, सूखा कफ सांस में दिक्कत। कई बार उल्टी और दस्त भी होता है।
इनका कहना है
लैंसेट पत्रिका में छपी रिसर्च बताती है कि दोनों डोज लेने वाले भी कोरोना से संक्रमित होने के साथ ही बीमारी भी फैला सकते हैं। हालांकि वैक्सीन लेने से बीमारी की गंभीरता कम होगी, और मरीजों की जान नहीं जाएगी, लेकिन बेहद सावधानी बरतने का वक्त है।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ