नयी दिल्ली, (एजेंसियां)
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट नंबर-2 में गैंगवार की सूचना है। कोर्ट परिसर में जबरदस्त फायरिंग हुई। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी के लिये लाये गये नामी गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी पर बाहरी दिल्ली की टिल्लू गैंग के शूटरों ने गोलियां दागीं जिसमें गोगी की मौत हो गयी। फायरिंग करने के बाद फरार हमलावरों का पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 2 हमलावरों को ढेर कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गोगी को हाल ही में पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से दबोचा था। आज उसे पेशी के लिये कोर्ट लाया गया था। गोगी पर हत्या, अपहरण के दर्जनों केस दर्ज थे। आज टिल्लू गैंग के शूटर वकील की ड्रेस में कोर्ट परिसर में घुसे और जैसे ही पुलिस गोगी को लेकर कोर्ट के अंदर जाने लगी, उन्होंने उसपर फायरिंग शुरु कर दी। गोगी को गोलियां लगी और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसके बाद शूटर वहां से भागे। बाद में पुलिस के स्पेशल सेल ने 2 हमलावरों को ढेर कर दिया।
More Stories
चुनाव से चंद माह पहले अमरेंद्र का इस्तीफा
CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश- सख्ती से प्रभावी बनाएं Night कर्फ्यू,
पुलिस हांसी ने वाहन चालकों को रोड सेफ़्टी के बारे समझा कर मनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान