यूरेशिया संवाददाता मेरठ।स्वास्थ विभाग द्वारा हाल ही में शुभकामना हॉस्पिटल पर सील लगाईं है लेकिन अभी भी उनकी कुछ हॉस्पिटलों और क्लिनिक पर मेहरबानी चल रही है। सेक्टर 13 में बिना मानचित्र के ही हिन्द हॉस्पिटल बन गया और शुरू भी हो गया लेकिन सी एम ओ ऑफिस की और से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही वही उसरी और आवास विकास अधिकारी तो अपना वही नोटिस नोटिस तक ही सिमित है। कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है इससे साफ़ जाहिर हो रहा है आवास विकास अधिकारियों और स्वास्थ विभाग ने अपनी जेब गरम कर ली अब कल को कोई हादसा हो जाए तो उनका क्या जाता है।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ