यूरेशिया संवाददाता
, मेरठ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने अब रविवार को चल रहे साप्ताहिक बंदी को भी खत्म कर दिया है। मतलब उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह से अनलॉक हो गया है। रविवार को भी सारे बाजार, मॉल, उद्योग और कारखाने खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई टीम-9 की बैठक में ये फैसला लिया है। जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी।
15 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया
प्रदेश के 15 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया। इनमें अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फर्रुखाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली शामिल हैं। इन जिलों में अब कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। यहां औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है। सरकार के मुताबिक, इन जिलों में रिकवरी दर 98.6% है।
More Stories
जीएसटी के दायरे में आएंगे पेट्रोल-डीजल : सीतारमण
हरियाणा के गृहमंत्री विज के आफिस से फाइलों की जानकारी लीक करता सहायक कर्मचारी गिरफ्तार
विकास की बलिवेदी पर वनों की आहुति