यूरेशिया संवाददाता
मेरठ।जोधपुर के सूरसागर श्रैत्र के सोढो की ढ़ाणी निवासी लिटिल फिल्म स्टार सिद्धार्थ सिह सोलंकी जो कि पर्यावरण संरक्षण के श्रैत्र मे आज तक के इतिहास में सबसे छोटी उम्र में पौधा-रोपण करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा कर जोधपुर का नाम रोशन करवाने वाले एवम् बॉलीवुड फिल्म इण्डस्ट्रिज मे बड़े पर्दे के बाल अभिनेता सिद्धार्थ सिह सोलंकी का आज सोमवार को मंडलनाथ महादेव मंदीर पहुंचने पर मुख्य पुजारी के द्वारा सिद्धार्थ से महादेव की पूजा अर्चना करवा कर मंदिर परिसर स्थित जोधपुर के इस नन्हे पर्यावरण प्रेमी एवम बाल कलाकार सिद्धार्थ के बड़े पर्दे पर बॉलीवुड में चयन होने के बाद पहली बार मंदिर पहुंचने पर मंडलेश्वर महादेव ट्रस्ट के सचिव प्रेम कुमार जोशी ने प्रसस्ति पत्र व मंडल भाषा ने दुपट्टा पहनाकर व सूर्य प्रकाश थानवी व प्रदीप जोशी भाभली ने माला पहनाकर व गुरू गोविन्द कल्ला ने स्वस्तिक वाचन करते हुऐ सिद्धार्थ का नागरिक अभिनंदन किया इस अवसर पर भोजनशाला प्रबंधक छवरा भाषा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमा पॉलीमर्स के जितेंद्र राज लोढा मौजूद थे एव भोले नाथ से सिद्धार्थ की लंबी उम्र के साथ उज्जवल भविष्य की आमना की इस अवसर पर मंदिर परिसर स्थित महादेव के अनेक भक्तगण उपस्तिथ थे।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ