तरुण आहूजा/यूरेशिया
मेरठ कोरोना का खौफ लोगो पर इतना हो गया है कि वेक्सिलेशन सेंटर पर लगने वाले टीके के लिए भी थोड़ा इन्तजार नहीं कर रहे। हद तो तब है जब वेक्सिलेशन लगाने वाले कर्मी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में कुछ व्यवस्था करते नजर नहीं आ रहे। मेडिकल हो या शास्त्री नगर हर जगह दो गज की दुरी सिर्फ दीवारों पर लिखी दिखाई दे रही है लेकिन इनका पालन करता कोई नजर नहीं आ रहा। चित्र एक में मेडिकल की ओपीडी में भीड़ चित्र दो में मेडिकल में टीकाकरण के लिए आये लोग चित्र तीन में आवास विकास दफ्तर के पास वेक्सिलेशन सेंटर पर लगी भीड़ जहा मंगलवार को सुबह टीका लगवाने आये लोगो की भीड़ लग गई। जिससे काफी अव्यवस्था देखने को मिली। वहा खड़ी भीड़ कोविड प्रोटोकॉल की खुलकर धज्जिया उड़ा रही थी। आर टी ओ पल से आ रहे हमारे संवाददाता की नजर भी आवास विकास के पास खड़ी भीड़ पर पड़ी तो उन्होंने कैमरे से फोटो लेनी शुरू कर दी। वहा फैली अव्यवस्था की फोटो खींचते ही टीकाकरण करने आई टीम कुर्सी मेज छोड़ कर निकल गई साथ ही भीड़ भी अपने अपने घरो को निकल लिए।
More Stories
वेंक्टेश्वरा को महाराष्ट्र मे उच्च शिक्षा एंव शोध कार्यो के लिए करेगी हर सम्भव मदद
योगेश,अतुल व मनिंदर पाल ने किया नामांकन
स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेंक्टेश्वरा संस्थान में ’’युवा महोत्वस’’-2022 का शानदार शुभारम्भ