युरेशिया संवाददाता
किला परीक्षितगढ़, रविवार को देशभर में दशहरा का पर्व मनाया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व हर साल आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दशहरा के ही दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर लंका में विजय तो मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार कर देवताओं को उसके आतंक से मुक्त करवाया था। यही वजह है कि इस त्योहार को विजयादशमी के नाम से पुकारा, लोकड़ाऊंन के दौरान दशहरा मानने के लिए मोहल्ला बजरी निवासी बच्चों पार्थ त्यागी लक्ष्य त्यागी भविष्य गुप्ता औऱ अंश शर्मा राघव भास्कर आदि बच्चों ने रावण का पुतला बनाकर और उसको दहन कर दशहरा का त्योहार मनाया ।
More Stories
साक्षात्कारः मेधा पाटकर ने कहा- किसान आंदोलन के आगे सरकार की हार निश्चित है
मदर टेरेसा फाउंडेशन ने बनाया शामदीन को जिला गुरदासपुर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ।
खुलासा : कलंजरी में महिला की गर्दन काटने वाला भतीजा निकला, गिरफ़्तार