लखनऊ , समाजवादी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन मांगे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता और कार्यकर्ता आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अगले साल 26 जनवरी तक जमा कराए जा सकते हैं लेकिन उन सीटों से कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा जहां से अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आगामी तीन नवंबर को जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां से भी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। हालांकि सपा प्रत्याशी का बांगरमऊ सीट से पचार् खारिज हो गया है। सपा का पूरा ध्यान अभी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देना है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जन संपर्क में लग जाने को कहा है।
पार्टी ने विधानसभा के पिछले चुनाव में भी बहुत पहले ही इसी तरह आवेदन मांगे थे और उसके साथ पांच हजार रूपए भी जमा करने को कहा था लेकिन इस बार ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है।
More Stories
बाबा महाकाल के आंगन में फुलझड़ी जलाकर मनाई गई सबसे पहले दीपावली
सर्वार्थ सिद्वी और शिवयोग में मनेगा इस बार करवाचौथ
फ्रांस में आतंकी हमले पर विवादित बयान देने वाले शायर मुनव्वर राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज