जालंधर : कामिल खान
जालंधर : समाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी समाज सेवी संस्था “मदर टेरेसा फाउंडेशन” ने अपना विस्तार करते हुए समाजसेवी शामदीन को उनके दूसरों की भलाई करने के जज्बे और सामाजिक कार्य को देखते हुए पंजाब चेयरमैन अख्तर सलमानी व मदर टेरेसा फाउंडेशन के पंजाब सलाहकार मास्टर अमरीक सिंह जी द्वारा मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिला गुरदासपुर के जिला चेयरमैन
नियुक्त किया गया। पंजाब चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन अख्तर सलमानी ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य सामाजिक कल्याण के कार्य को करना और दूसरों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है और बहुत जल्द और अधिक कार्यकर्ता संगठन के साथ जोड़े जाएंगे। शामदीन ने अपनी नियुक्ति पर पंजाब चेयरमेन अख्तर सलमानी का धन्यवाद किया और आश्वासन दिलाया की फाउंडेशन द्वारा दी गई जिम्मेवारी को वह बखूबी निभाएंगे समाजिक कार्यों द्वारा फाउंडेशन की मजबूती और उन्नति में अपना पूरा सहयोग देंगे।
More Stories
साक्षात्कारः मेधा पाटकर ने कहा- किसान आंदोलन के आगे सरकार की हार निश्चित है
खुलासा : कलंजरी में महिला की गर्दन काटने वाला भतीजा निकला, गिरफ़्तार
सामान के विवाद में युवक के साथ मारपीट